Unique to Asha Blood Bank
रक्तदान की आवश्यकता क्यों है?
क्यों करे रक्तदान ??

अस्थि मज्जा रहता है सक्रिय

ह्रदय रोग की आशंका 33% कम

Iron Level को घटाता है

रक्तदान कौन कर सकता है
हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जरूरतमंदों को जीवन देता है, इस बात का एहसास हमे तब होता है जब हमे या फिर हमारे किसी करीबी को रक्त की आवश्यकता होती है, अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है, तो क्यों नही रक्तदान के इस पुण्य काम में अपना सहयोग करें,... देशभर में रक्तदान हेतु National AIDS Control Organisation (NACO), Red Cross Society जैसी कई संस्थायें लोगो में रक्तदान के प्रति जागरूकता फ़ैलाने का प्रयास कर रही है, परन्तु इनके प्रयास तभी सार्थक होंगे, जब हम स्वयं रक्तदान करने के लिये आगे आयेंगे और अपने मित्रों व रिश्तेदारों को भी इस हेतु आगे आने के लिये प्रेरित करेंगे।
- ** ये करे रक्तदान **
- कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 60 साल के बीच हो।
- जिसका वजन 45 kg से अधिक हो।
- जिसके रक्त में Hemoglobin (रक्त के कणों में लाल परिमाणु) 12 प्रतिशत से अधिक हो।
- पुरुष 3 महीने और महिलायें 4 महीने बाद दोबारा रक्तदान कर सकते है।
- ** ये नहीं करे रक्तदान **
- पिछले रक्तदान के समय काफी चक्कर या थकावट महसूस की हो।
- 24 घण्टे के भीतर शराब का सेवन किये हुये व्यक्ति।
- कई लोगो के साथ शारीरिक सम्बन्ध होना या वेश्यागमन किया है।
- माहवारी के दौर से गुजर रही महिला न करे।
- बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिला।
- इन बीमारियों से ग्रसित रोगी : कर्क रोग, हृदय रोग, कुष्ठ रोग, मिरगी, मधुमेह, पीलिया, किडनी,लीवर और एड्स

जाने रक्तदान से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य :

रक्तदाता के रूप में रजिस्टर करे
अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। रजिस्टर करे

रक्तदाता तलाशे
हम सभी संकल्प लें कि कम से कम स्वयं तो रक्तदान जरूर करेंगे। देशभर में रक्तदान हेतु नाको, रेडक्रास जैसी कई संस्थाएँ लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है परंतु इनके प्रयास तभी सार्थक होंगे, जब हम स्वयं रक्तदान करने के लिए आगे आएँगे और अपने मित्रों व रिश्तेदारों को भी इस हेतु आगे आने के लिए प्रेरित करेंगे। रक्तदाता तलाशे